ग्रामीण महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में परिवार और सहकर्मी समूह की भूमिका
Author(s): ज्योति त्रिपाठी
Authors Affiliations:
शोधार्थी, समाजशास्त्र विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया, भारत
DOIs:10.2018/SS/202505013     |     Paper ID: SS202505013सारांश: सोशल मीडिया आधुनिक युग की एक महाशक्ति है। संचार को कल्पना के आखिरी छोर तक सफलतापूर्वक ले जाने की क्षमता वाले सोशल मीडिया का स्वरूप बहु आयामी है, यह बहू आयाम अर्थात संचार माध्यम आज हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन चुके हैं। परिवार और समाज के रूप में मीडिया के प्रभाव को भी समाज के सभी अंग ग्रहण करते हैं और उनके प्रभाव की प्रतिक्रिया उनके परस्पर व्यवहारों में दिखाई देती है। और यह परिवर्तन अब ग्रामीण परिवारों में भी देखने को मिल रहा है, परिवार के व्यवहार में आई परिवर्तन के कारण ग्रामीण महिलाएं भी सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं को उनके परिवार के सदस्यों एवं आस-पड़ोस के साथी-समूह द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग करने में मदद मिल रही है। सोशल मीडिया से आई ग्रामीण महिलाओं के प्रति उनके परिवार के विचारों में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। लेकिन विडंबना यह है कि अभी भी कुछ ग्रामीण महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें परिवार वालों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है। प्रस्तुत शोध पत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में परिवार और सहकर्मी समूह की भूमिका का पता लगाने का प्रयास किया गया है।
ज्योति त्रिपाठी (2025); ग्रामीण महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में परिवार और सहकर्मी समूह की भूमिका, Shikshan Sanshodhan : Journal of Arts, Humanities and Social Sciences, ISSN(o): 2581-6241, Volume – 8, Issue – 5., Pp.68-73 Available on – https://shikshansanshodhan.researchculturesociety.org/
![SHIKSHAN SANSHODHAN [ ISSN(O): 2581-6241 ] Peer-Reviewed, Referred, Indexed Research Journal.](https://shikshansanshodhan.researchculturesociety.org/wp-content/uploads/SS-TITLE-HEADER.png)