किशोरो में अपराध को बढ़ावा देने में पारिवारिक वातावरण की भूमिका
Author(s): प्रदीप कुमार, डॉ सचिन कुमार
Authors Affiliations:
शोधार्थी, मनोविज्ञान विभाग, जे एस हिन्दू (पी जी) कॉलेज, अमरोहा असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, जे एस हिन्दू (पी जी) कॉलेज, अमरोहा
DOIs:10.2018/SS/202508012     |     Paper ID: SS202508012
सार: आज के समय में अपराध प्रवृति एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या बनी हुई है lजो समाज को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है l प्रस्तुत अध्ययन का यह उद्देश्य है कि किशोरों में अपराध को बढ़ावा देने में परिवार क्या भूमिका निभाता है l शोध में रामपुर व मुरादाबाद जिले के कक्षा- 11-12 के 100 किशोरों को स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिचयन विधि द्वारा चुना गया, जिनकी आयु 13 से 19 वर्ष थी l प्रस्तुत शोध को करने के लिए गृह पर्यावरण इन्वेंटरी (केo एसo मिश्रा, 2023) तथा अपराध प्रवृति स्केल (रीता चोपड़ा और एसo कौर 2013) को उपयोग में लाया गया l आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए पियर्सन सहसंबंध गुणांक विधि(Product Moment) तथा टी परीक्षण की गणना की गई l इस अध्ययन के परिणाम में पाया गया कि किशोरों में अपराध को बढ़ावा देने में पारिवारिक वातावरण और अपराध प्रवृति में सार्थक सह संबंध नहीं पाया गया l (r=0.177,p=0.0776) परीक्षण द्वारा यह अंतर सांख्यिकी रूप से सार्थक पाया गया (t=1.0075,p=0.3162 तथा t=0.7431,p=0.4592) निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि किशोरों में अपराध को बढ़ावा देने में पारिवारिक वातावरण की सार्थक भूमिका नहीं होती है l इस प्रकार सामाजिक विकास, राष्ट्र निर्माण तथा आधुनिक युवा को अपराध जैसी कुरीतियों से बचाने के लिए शिक्षा एवं जागरूकता आवश्यक है l
प्रदीप कुमार, डॉ सचिन कुमार (2025); किशोरो में अपराध को बढ़ावा देने में पारिवारिक वातावरण की भूमिका, Shikshan Sanshodhan : Journal of Arts, Humanities and Social Sciences, ISSN(o): 2581-6241, Volume – 8, Issue – 8., Pp. 70-75. Available on – https://shikshansanshodhan.researchculturesociety.org/
![SHIKSHAN SANSHODHAN [ ISSN(O): 2581-6241 ] Peer-Reviewed, Referred, Indexed Research Journal.](https://shikshansanshodhan.researchculturesociety.org/wp-content/uploads/SS-TITLE-HEADER.png)