सारांशः- छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वकांक्षी सुराजी गांव के अंतर्गत नरवा, गरुवा, घुरुवा व बाड़ी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौठान में गोबर क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु गोधन न्याय योजना का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के आदर्श ग्राम गौठान, ग्राम पंचायत बम्हनी से छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सुराजी गांव अभियान (योजना) अंतर्गत गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया, जो कि पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश पहला राज्य हैं, जो गोबर की क्रय कर रहा हैं। वहीं कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत बम्हनी में गोधन न्याय योजना के द्वारा गोबर क्रय का कार्य दिनांक 01 अप्रैल 2022. दिन शुक्रवार से प्रारंभ किया गया है।
गोधन न्याय योजना से जैविक खेती को बढ़ावा, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नये अवसर, एवं गौ सुरक्षा को प्रोत्साहत के साथ साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण कृषक और पशुपालक आत्म निर्भर हुआ हैं। गोधन न्याय योजना से गौवंषीय को मिलेगा सम्माना अब पशुपालन भी आत्मनिर्भरता से रचेंगे नए कीर्तिमाना।
मुख्य शब्द : गोधन न्याय योजना, गौठान समिति, वर्मी टांका, वर्मी कम्पोस्ट, वर्मी बेड ।
ज्योति राजपूत, डॉ. निशा गोस्वामी (2025); सुराजी ग्राम योजना हमर गौठान का अध्ययन (ग्राम बम्हनी के विशेष संदर्भ में), Shikshan Sanshodhan : Journal of Arts, Humanities and Social Sciences, ISSN(o): 2581-6241, Volume – 8, Issue – 6., Pp.117-125. Available on – https://shikshansanshodhan.researchculturesociety.org/